
Bharat Varta Desk : केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ ने साहिबगंज जिला एवं सत्र न्यायालय के विधिक सेवा प्राधिकार को गुरुवार को जंबो जेट ऑक्सीजन सिलेंडर सौंपा. पांच ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराए गए हैं. इसके साथ पीपीई किट, मास्क और सैनिटाइजर भी दिया गया. इस मौके पर यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान ने कहा कि सिलेंडर में ऑक्सीजन रिफिलिंग अनवरत रूप से संघ की ओर से किया जाएगा. उन्होंने बताया कि भागलपुर समेत बिहार-झारखंड के कई जिलों में कोरोना वायरस मरीजों के लिए मुफ्त ऑक्सीजन सेवा उपलब्ध कराई जा रही है. इसके साथ ही साथ मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया जा रहा है. कई जगह सेनिटाइजेशन का भी काम कराया जा रहा है.
बता दें कि पिछले साल भी रेल यात्री संघ ने साहिबगंज और पाकुड़ जिलों के रेल स्टेशनों पर रेल पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के बीच मास्क और सेनिटाइजर का वितरण किया था. जगह-जगह जागरूकता कार्यक्रम चलाने के साथ कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने का काम भी संस्था की ओर से किया गया था. संघ के अध्यक्ष ने बताया कि उनकी संस्था 15 सालों से देशभर में रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में यात्रियों को नशा खुरानी से बचाने के लिए अभियान चला रही है. कोरोना काल में लोगों को हर तरह की मदद करना और मनुष्यता की रक्षा करने को संस्था ने सर्वोच्च लक्ष्य बनाया है और इसके लिए जितना संभव हो पा रहा है हम काम कर रहे हैं.
मानव सेवा ही ईश्वर की सच्ची आराधना- बंशीधर तिवारी
इस मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार वंशीधर तिवारी ने कहा कि मानव सेवा ही ईश्वर की सच्ची आराधना है. यह काम रेल यात्री संघ बड़े ही निस्वार्थ भाव से कर रहा है. प्रधान न्यायाधीश ने सहयोग के लिए रेल यात्री संघ के प्रति आभार जताया.
वार रूम से लाभ उठाएं लोग: प्रधान न्यायाधीश
जिला और सत्र न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर साहिबगंज जिला सत्र न्यायालय में वार रूम की स्थापना की गई है. जिसमें कोविड-19 से सम्बंधित सभी तरह की मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध है. वार रूम में लोग अपना ऑक्सीजन लेबल की जांच ऑक्सिमीटर के द्वारा करवा सकते हैं. लोग सहायता के लिए तीन हेल्पलाइन नंबर 9471521725, 8674221281, 6299852709 पर फोन कर परामर्श ले सकते हैं. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि जिला में फैल रहे इस संक्रमण को टेस्टिंग के जरिये और सरकारी गाइडलाइंस का पालन कर इस चेन को तोड़ा जा सकता है.
इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय प्रकाश दुबे, जिला जज प्रथम कमलेश कुमार शुक्ला, जिला जज द्वितीय प्रभात कुमार शर्मा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विनय लाल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार मनोरंजन कुमार, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी दिग्विजय नाथ शुक्ला, रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी तारकेश्वर नाथ, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी आलोक कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेंद्र कुमार दुबे, एन डी सी संजय कुमार, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम नाथ तिवारी, कौशल्या ज्योति ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र नाथ तिवारी, अधिवक्ता डॉक्टर राजेश, अरविंद गोयल, केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के नवीन कुमार दुबे, कालीचरण शर्मा, रकीब आलम, सुमित कुमार आदि मौजूद रहे.
Bharat varta Desk गणतंत्र दिवस पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बिहार 22 पुलिस पदाधिकारी और… Read More
Bharat varta Desk सिवान जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा के बीच एक… Read More
Bharat varta Desk आईएएस संजीव खिरवार (IAS Sanjeev Khirwar) को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) का… Read More
Bharat varta Desk नितिन नबीन को आज आधिकारिक रूप से पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन… Read More
Bharat varta Desk कर्नाटक के डीजीपी और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव को सस्पेंड कर… Read More
Bharat varta Desk प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के मालदा रेलवे स्टेशन से… Read More