रेल यात्री संघ ने कुली और मोचियों के बीच कंबल बांटे
भागलपुर, भारत वार्ता संवाददाता: केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ ने भागलपुर जंक्शन पर मकर संक्रांति के मौके पर कुली, मोची अन्य लोगों के बीच कंबल वितरण किया । इस मौके पर ठंड में ठिठुरते हुए गरीबों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से गर्म कपड़े दिए गए। रेल यात्री संघ के केंद्रीय अध्यक्ष विष्णु खेतान ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी संघ ने अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के लिए भागलपुर और साहिबगंज खंड के अन्य स्टेशनों पर भी स्वर्गीय छेदीलाल,मेघराज ,जय लाल खेतान की स्मृति मेंगरीबों के बीच गर्म कपड़े बांटने का काम किया है। इस मौके पर सबने यात्रियों को नशाखुरानो से बचने के बारे में बताया। कार्यक्रम में आरपीएफ प्रभारी रणधीर कुमार, जीआरपी थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार, स्टेशन अधीक्षक राजीव शंकर,संस्था के मनोज बुधिया, समाजसेवी दीपक खेतान, राजेश टंडन, रंजीत शिवानी वाला, रोशन सिन्हा, सुमित कुमार, रवि चिरानिया, प्रकाश गोयनका मौजूद थे।