रेलवे प्लेटफार्म टिकट से यात्रा भी कर सकते हैं, जानिए कैसे
सेंट्रल डेस्क : आमतौर पर रेलवे प्लेटफार्म टिकट प्लेटफार्म पर आने के लिए होता है. मगर यदि किसी कारण से आप रेल यात्रा टिकट नहीं ले पाते हैं तो प्लेटफॉर्म टिकट से आप ट्रेन में यात्रा भी कर सकते हैं. प्लेटफार् टिकट के साथ यदि आप ट्रेन में घुसते हैं तो सबसे पहले टीटीई को यह बता देना चाहिए. फिर आप कई तरह की कार्रवाई और जुर्माने से बच सकते हैं उसके बाद टीटीई आपको उस जगह तक के लिए ट्रेन यात्रा टिकट बना सकता है जहां आपको जाना है. ₹250 या उससे अधिक जुर्माना के साथ आपका टिकट बनेगा.प्लेटफार्म टिकट इस बात का सबूत होता है कि आप कहां से यात्रा कर रहे हैं. जुर्माना उसी हिसाब से लगेगा.यहां यह भी जानना जरूरी है कि टीटीई आपको टिकट बनाएगा लेकिन उस टिकट से आपको ट्रेन में यात्रा करने का अधिकार मिलेगा.आपको बर्थ मिलेगी यह कोई जरूरी.नहीं है . बर्थ उपलब्ध होने पर ही टीटीई आपको आरक्षण दे सकता है. प्लेटफॉर्म टिकट के साथ यात्रा करना आपातकालीन व्यवस्था है कोई नियम नहीं.