रिम्स में लालू से मिले तेज प्रताप, दो बार करना पड़ा इंतजार
रांची संवादाता: रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से मिलने शनिवार को उनके बड़े बेटे तेजप्रताप पहुंचे. अनुमति नहीं होने के कारण आधे घंटे तक गाड़ी में इंतजार करना पड़ा. बाद में रिम्स प्रशासन ने ग्राउंड फ्लोर पर पिता और पुत्र के मिलने की व्यवस्था कराई. वहां भी तेजप्रताप को रुकना पड़ा. तेजप्रताप ने पिता के स्वास्थ्य का हाल-चाल दिया. वे लालू का इलाज कर रहे डॉक्टर से भी मिलेंगे और उनकी स्थिति के बारे में जानकारी लेंगे. इसके पहले शनिवार को तेज प्रताप के छोटे भाई और बिहार में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पिता से मिलने पहुंचे थे.
जदयू खत्म हो जाएगा: इसके पूर्व पटना से रांची जाने के क्रम में बिहारशरीफ में राजद कार्यकर्ताओं ने तेज प्रताप का जोरदार ढंग से स्वागत किया. इस मौके पर तेजप्रताप ने कहा कि जनता दल यू खत्म हो जाएगा. वे अरुणाचल में जदयू विधायकों के भाजपा में शामिल होने पर प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे थे. तेज प्रताप ने कहा कि नीतीश कुमार ने अपनी ही पीठ में छुरा मारा है. उन्हें राजद छोड़कर भाजपा में नहीं जाना चाहिए था.