रिटायर नौकरशाह अरविंद कुमार बने सीएम योगी के औद्योगिक मामलों के सलाहकार
लखनऊ ब्यूरो : उत्तर प्रदेश सरकार ने रिटायर आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार को औद्योगिक विकास एवं अवस्थापना मामलो के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सलाहकार नियुक्त किया है। अरविंद कुमार पिछले महीने एसीएस इंडस्ट्री पद से रिटायर हुए थे। रिटायरमेंट के बाद उन्हें सलाहकार बनाया गया है। अरविंद कुमार से पहले आईएएस अवनीश अवस्थी को भी रिटायरमेंट के बाद मुख्यमंत्री का सलाहकार नियुक्त किया गया है।