राष्ट्रपति ने मंत्रियों की सूची मांगी, 9 को शपथ ग्रहण करेंगे प्रधानमंत्री
Bharat varta desk:
नरेंद्र मोदी 9 जून की शाम को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. यह जानकारी खुद नरेंद्र मोदी ने दी है. शाम को राष्ट्रपति से मिलने के बाद उन्होंने कहा, “आज सुबह एनडीए की मीटिंग हुई थी. एनडीए के सभी साथियों ने मुझे फिर से एक बार इस दायित्व के लिए पसंद किया है. सभी एनडीए के साथियों ने राष्ट्रपति जी को इसकी जानकारी दी.”उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति जी ने अभी मुझे बुलाया था और मुझे नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री के रूप में काम करने की नियुक्ति दी है और मुझे शपथ समारोह के लिए और मंत्रिपरिषद के सदस्यों की लिस्ट के लिए सूचित किया है. मोटे तौर पर राष्ट्रपति जी को कहा है कि 9 तारीख शाम को सुविधा रहेगी.”
मोदी ने कहा, “बाकी जानकारी राष्ट्रपति भवन वर्क आउट करेगा. तब तक हम मंत्रिपरिषद की सूची राष्ट्रपति जी को सुपुर्द करेंगे और उसके बाद शपथ समारोह होगा.”
शुक्रवार सुबह बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन के चुने गए सांसदों की एक बैठक संसद के सेंट्रल हॉल में हुई, जिसमें नरेंद्र मोदी को नेता चुना गया.