रानिल विक्रमसिंघे श्रीलंका के नए राष्ट्रपति चुने गए
Bharat Varta Desk : श्रीलंका में जारी आर्थिक संकट के बीच रानिल विक्रमसिंघे देश के नए राष्ट्रपति चुने गए हैं. देश में फिलहाल आपातकाल लागू है. विक्रमसिंघे अभी कार्यवाहक राष्ट्रपति की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
श्रीलंका में पिछले दिनों हुए सियासी घमासान के बाद राष्ट्रपति गोयाबाटे ने इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद आज राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कोलंबो के संसद में वोटिंग कराया गया. चुनाव में 3 उम्मीदवार थे. रानिल विक्रमसिंघे को सबसे अधिक सासंदों का समर्थन मिला. उन्हें संसद में 134 वोट मिले हैं.