राज्य के पहले पक्षी महोत्सव का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया शुभारंभ , पक्षियों का कलरव देखा, ई-रिक्शा से किया भ्रमण
पटना डेस्क: जमुई के नागी-नकटी जलाशय में राज्य के पहले पक्षी महोत्सव का शुभारंभ वैसे तो शुक्रवार को शुरू हो गया है मगर शनिवार को इसका विधिवत उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह स्थान पर्यटन का बड़ा केंद्र बनेगा. बिहार घूमने आने वाला कोई भी पर्यटक आने यहां आना नहीं भूलेगा. इस महोत्सव में में देश भर के पक्षी विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं.
सीएम 12 बजे दिन में नागी पक्षी आश्रयणी पहुंचे उसके बाद पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया . उद्घाटन समारोह को संबोधित करने के बाद 20 लाख की लागत से निर्मित आधुनिक संचेतन केंद्र का उन्होंने उद्घाटन किया.साथ ही साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के अलावा पक्षी गांव का भ्रमण, नौका विहार और पक्षियों का कलरव देखा.
उन्होंने चकाई प्रखंड अंतर्गत माधोपुर स्थित महावीर पार्क में कैफेटेरिया तथा सुधा पार्लर का शिलान्यास किया.