राजमहल में बनेगा फोरलेन गंगापुल, रांची में मेडिकल कॉलेज
Bharat varta desk
झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने दुर्गा पूजा से पहले शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में 49 अहम प्रस्तावों को मंजूरी दे दी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में मंत्रालय भवन में हुई कैबिनेट की बैठक में रांची में नया मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के साथ-साथ राजमहल में गंगा नदी पर फोर लेन पुल के निर्माण की स्वीकृति दे दी है
कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री के राजमहल आगमन पर हुई एक जनसभा में पार्टी के वरिष्ठ नेता मत राजा ने मुख्यमंत्री को पुल निर्माण का मांग पत्र सौंपा था. मुख्यमंत्री ने भी यह ऐलान किया था कि गंगापुल बन कर रहेगा,.
कैबिनेट की बैठक के बाद सरकार की प्रधान सचिव वंदना दादेल ने दोनों महत्वपूर्ण फ६सलों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रांची के कांके स्थित रिनपास में 10,74,68,00,700 (10 अरब 74 करोड़ 68 लाख 700 रुपए) रुपए की लागत से एक नया मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण होगा.
उन्होंने बताया किपश्चिम बंगालके मानिकचक औरझारखंडके राजमहल के बीच गंगा नदी पर एक फोरलेन उच्चस्तरीय पुल का निर्माण होना है. इसका निर्माण भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकार (NHAI) कराएगा. पुल निर्माण (पहुंच पथ निर्माण, भू-अर्जन, युटिलिटी शिफ्टिंग एवं R & R सहित) की अनुमानित लागत की 50 फीसदी राशि राज्य सरकार खर्च करेगी. इससे संबंधित प्रस्ताव को भी आज की बैठक में मंजूरी दे दी गई.