रांची के जमीन कारोबारी ने की आत्महत्या, जमीन घोटाले में मिली थी ईडी की नोटिस
Bharat varta desk:
झारखंड की राजधानी रांची में भूमि घोटाला मामले में प ईडी के रडार पर रहे जमीन कारोबारी कृष्णकांत सिन्हा ने गुरुवार को रांची के लालपुर इलाके में अपने आवास पर आत्महत्या कर ली. कृष्णकांत सिन्हा (56) का शव उनके कमरे में छत के पंखे से लटका हुआ पाया गया. बता दें कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से संबंधित भूमि घोटाले के मामले में उन्हें संघीय जांच एजेंसी ने तलब किया था. मिली जानकारी के मुताबिक, झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) नेताओं अंतु तिर्की, इरशाद अख्तर, विपिन सिंह और प्रियरंजन सहाय का सहयोगी मानते हुए उन्हें समन मिला था.