रतन टाटा ने कह दी कितनी बड़ी बात -प्लीज, बंद करें भारत रत्न देने के समर्थन में अभियान
सेंट्रल डेस्क,सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न दिए जाने के मुद्दे पर राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी द्वारा उठाए गए सवाल पर जहां राजनीति गरमाई हुई है वहीं दूसरी ओर भारत रत्न सम्मान से जुड़ा देश के सर्वाधिक प्रतिष्ठित उद्योगपति रतन टाटा एक ट्वीट भी बेहद चर्चे में है . रतन टाटा ने सोशल मीडिया पर उनको भारत रत्न देने की मांग कर रहे लोगों से यह अपील किया है कि वह इस अभियान को बंद करें. टाटा ने कहा है कि वह भारतीय होने पर खुद को भाग्यशाली मानते हैं और उन्हें देश की वृद्धि और समृद्धि में योगदान देने पर खुशी होगी.
सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोग रतन टाटा को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न देने की मांग कर रहे हैं.
रतन टाटा ने ट्वीट किया, ‘‘मैं सोशल मीडिया पर यह अभियान चलाने वाले एक वर्ग की भावनाओं का सम्मान करता हूं.मैं उनसे विनम्रता से आग्रह करता हूं कि इस तरह के अभियान को रोका जाए’’