योगी ने किया भ्रष्टाचार पर वार, नहीं दें रिश्वत, जप्त होगी रिश्वत लेने वालों की संपत्ति
सेंट्रल डेस्क
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराध के बाद अब प्रदेश के भ्रष्टाचार पर वार किया है. उन्होंने कहा है कि लोग किसी भी योजना में किसी को घूस ना दें. रिश्वत लेने वालों को उन्होंने चेतावनी दी है कि उनकी संपत्ति जप्त की जाएगी.
गुरुवार को गोरखपुर में मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश के 5 जिलों के प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों की राशि उनके खातों में ट्रांसफर की. इस मौके पर लाभुकों से उन्होंने कहा कि वे किसी अधिकारी ,कर्मचारी या दलाल को प्रधानमंत्री आवास या किसी भी अन्य योजना में घूस नहीं दें.
ऑनलाइन संवाद में सीएम योगी ने साफ कहा कि घूस लेने वाले व्यक्ति की लोग शिकायत करें . ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर उनकी संपत्ति जप्त की जाएगी.
इसके आगे योगी ने कहा “ 2017 के पहले योजनाओं का लाभ जनता को नहीं मिल रहा था. 40 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्रदेश में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में लाभ मिला है. 15 लाख शहरी और 23 लाख से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में लाभ मिला है. इसमें किसी तरह का घूस नहीं देनी पड़ी है.”