योगी आदित्यनाथ का एक बार फिर राज्य रोहण, शपथ ग्रहण समारोह थोड़ी ही देर बाद
Bharat varta desk: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के दोबारा मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। उनका शपथ ग्रहण समारोह 4 बजे दिन में होगा। इसके लिए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम को पूरी तरह सजाया गया है। सूत्रों के अनुसार योगी कैबिनेट में 51 मंत्री शपथ ग्रहण करेंगे। इनमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी शामिल हैं। पहले की तरह दो उप मुख्यमंत्री होने की बात कही जा रही है। केशव प्रसाद मौर्य को फिर से दोहराया जा सकता है। कुल 5 महिला मंत्री बनाए जाने की चर्चा है। कन्नौज के आईजी रहे असीम अरुण और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी पूर्व आईएएस अधिकारी एके शर्मा को भी मंत्री बनाया जा सकता है। शपथ ग्रहण के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के सभी महत्वपूर्ण मंत्री मौजूद रहेंगे। अमिताभ बच्चन समेत सिने जगत की कई महत्वपूर्ण हस्तियां और मुकेश अंबानी व गौतम अडानी समेत उद्योग जगत के कई प्रमुख लोगों के इस मौके पर मौजूद रहने की सूचना है। बड़ी संख्या में साधु संतों को भी शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया है।
कौन-कौन विशेष अतिथि
योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अनुराग ठाकुर, नरेंद्र सिंह तोमर समेत अन्य केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे।
संभावित मंत्री
संजय निषाद, बृजेश पाठक, संदीप सिंह, सतीश महाना, नितिन अग्रवाल, पंकज सिंह, अदिति सिंह, असीम अरुण, पूर्व IAS एके. शर्मा, दयाशंकर सिंह, नंदगोपाल गुप्ता नंदी,अर्पणा यादव, आशीष पटेल, बेबी रानी मौर्य, सूर्य प्रताप शाही, अनिल राजभर, जितिन प्रसाद समेत कुछ अन्य नाम संभावित मंत्रियों के रूप में लिए जा रहे हैं।