यूपी: IPS अमिताभ ठाकुर जबरन रिटायर किए गए
Bharta Varta Desk: बेबाक लिखने-बोलने और हमेशा चर्चा व विवादों में रहने वाले उत्तर प्रदेश के आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को जबरिया रिटायरमेंट दे दिया गया है। अमिताभ ठाकुर फिलहाल उत्तर प्रदेश में आईजी, रूल मैन्युअल के पद पर पदस्थापित थे।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में यह बताया गया है कि गृह मंत्रालय, भारत सरकार के आदेश से अमिताभ ठाकुर को अमिताभ ठाकुर को तत्काल प्रभाव से सेवा पूर्ण होने स्व पूर्व अनिवार्य सेवानिवृत्त किए जाने का निर्णय लिया गया है। अमिताभ ठाकुर को लोकहित में सेवा में बनाये रखे जाने के उपयुक्त न पाते हुए लोकहित में तात्कालिक प्रभाव से सेवा पूर्ण होने से पूर्व सेवानिवृत किये जाने का निर्णय लिया गया है।
वहीं, इस बाबत अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट कर लिखा है कि “मुझे अभी-अभी VRS (लोकहित में सेवानिवृति) आदेश प्राप्त हुआ। सरकार को अब मेरी सेवाएं नहीं चाहिये। जय हिन्द !”