यूपी के डीएम सुहास ने सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचा, कहा पहले सोचते थे कि भगवान ने उन्हें दिव्यांग क्यों बनाया
Bharat varta desk:
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी और गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल यथिराज ने टोक्यो पैरालंपिक में रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया। भले ही फाइनल में वे हार गए मगर ओलंपिक में पदक जीतने वाले देश के पहले डीएम हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ने ट्वीट करके उन्हें बधाई दी है। जब प्रधानमंत्री ने उनसे फोन पर बात की तो देश का मान बढ़ाने वाले इस खिलाड़ी ने कहा कि वह दिव्यांग हैं। पहले वे सोचते थे कि भगवान ने उन्हें ऐसा क्यों बनाया? मगर भगवान के आशीर्वाद और प्रधानमंत्री की शुभकामना से ही ओलंपिक मेडल जीतने में सफल रहे।