यूजीसी नेट की परीक्षा 2 मई से 84 विषयों में होगी
शिक्षा मंच
यूजीसी नेट की परीक्षा 2 मई से शुरू होगी और 17 मई तक चलेगी. यह परीक्षा 11 दिनों में संपन्न होगी.
केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ रमेश
पोखरियाल निशंक ने खुद ट्विटर पर यूजीसी नेट की परीक्षा की जानकारी दी है.84 विषयों में होने वाली नेट परीक्षा के रजिस्ट्रेशन के लिए 2 फरवरी से लेकर 2 मार्च तक ऑन लाइन आवेदन करना है. इसकी फीस 3 मार्च तक जमा कर सकते हैं. परीक्षा दो पाली में होगी. पहली पाली 9 से 12 बजे तक जबकि दूसरी पाली 3 से 6 तक बजे तक होगी. परीक्षार्थियों को सुबह 7:30 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. पहला प्रश्न पत्र सामान्य ज्ञान का होगा जबकि दूसरा प्रश्न पत्र संबंधित विषय का. पहला प्रश्न पत्र 100 अंकों का होगा जबकि दूसरा 200 अंकों का .