मोकामा से नीलम देवी और गोपालगंज से मोहन गुप्ता महागठबंधन के प्रत्याशी घोषित, दोनों राजद उम्मीदवार
पटना : बिहार में 3 नवंबर को दो सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए महागठबंधन ने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। बिहार विधानसभा उपचुनाव को लेकर महागठबंधन ने नामों का ऐलान किया। मोकामा से अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को और गोपालगंज से मोहन प्रसाद गुप्ता को टिकट दिया गया है दोनों उम्मीदवार राजद से हैं।
राजद कार्यालय में हुई महागठबंधन की बैठक में यह फैसला हुआ। बैठक में हम पार्टी के नेतापूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी मौजूद थे।