मैं सरेंडर कर रहा हूं पुलिस मुझे गोली नहीं मारे-यह है कानून का राज
Bharat Varta Desk: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के सत्ता में दोबारा वापसी के बाद अपराधियों और माफियाओं में दहशत है। चुनाव परिणाम आने के बाद कई बड़े बदमाश एनकाउंटर किए गए हैं। लोग कह रहे हैं कि इसे कहते हैं कानून का राज। दूसरे राज्यों को भी इससे सीख लेनी चाहिए।
अपराधियों में दहशत का आलम यह है कि फिरोजाबाद में बुधवार के दिन गले में तख्ती लटकाकर एक हत्यारोपी सरेंडर करने थाने पहुंचा। तख्ती पर लिखा था “मैं आत्मसमर्पण कर रहा हूं, मुझे पुलिस गोली न मारे ” पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।
मामला थाना सिरसागंज से जुड़ा है। यहां अरांव रोड पर होली के दिन दो पक्षों में विवाद के दौरान एक दलित बालक की हत्या कर दी गई थी। मृतक के परिजनों ने थाने में हत्या का केस दर्ज कराया था। पुलिस हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी। योगी की पुलिस का बदमाश में इतना डर हुआ कि उसने खुद थाने में सरेंडर कर दिया।