मेरे कहने से सांसदों के बेटों का टिकट कटा, बोले पीएम नहीं चलेगी वंशवाद की राजनीति-
Bharat varta desk:बीजेपी की संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने एक बार फिर वंशवाद की राजनीति पर प्रहार किया। उन्होंने यह संदेश दिया कि सांसदों और अन्य नेताओं के बेटों का टिकट उनके ही कहने पर कटा।
पीएम मोदी ने कहा कि अगर किसी नेता, सांसद या उसके परिवार में किसी की उम्मीदवारी खारिज हुई है तो यह उनकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि परिवार वादी पार्टियां देश को खोखला कर रही हैं। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि लोग भाजपा पर इसलिए लगाते हैं कि वह वंशवाद की राजनीति नहीं करती है। उन्होंने भाजपा के नेताओं को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि पार्टी में पारिवारिक राजनीति की इजाजत नहीं दी जाएगी। दिल्ली के अंबेडकर भवन में संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री के पहुंचने पर जबरदस्त स्वागत किया गया। जब उन्हें माला पहनाया जा रहा था तो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा कुछ दूर खड़े थे मगर प्रधानमंत्री ने उन्हें बुलाकर अपने साथ माला पहनवाया। प्रधानमंत्री ने बैठक में द कश्मीर फाइल फिल्म की चर्चा की। उन्होंने कहा कि फिल्म की सच्चाई यों को दबाने की कोशिश हुई है। बैठक में उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा के मुख्यमंत्रियों के नाम भी तय होंगे।