मुख्यमंत्री से मिले जिला परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष निरंजन पोद्दार, भगैया के तसर उद्योग को लगेंगे पंख
रांची, भारत वार्ता संवाददाता: गोड्डा जिला परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष निरंजन पोद्दार झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले और जिले के चौमुखी विकास पर बात की। खासतौर से जीप अध्यक्ष ने तसर उद्योग के लिए मशहूर भगैया के उन्नयन के लिए कदम उठाने का अनुरोध मुख्यमंत्री से किया। जिप अध्यक्ष ने सीएम को बताया कि भगैया में सिल्क तसर उद्योग के विकास के लिए जो एक सौ क्लस्टर बनाए गए थे वह योजना परवान नहीं चढ़ पाई। उसका लाभ और बुनकरों को नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रोत्साहन मिले तो भगाया का यह कारोबार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमक सकता है। जीप अध्यक्ष को सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने इस पर गंभीर पहल करने का आश्वासन दिया।
ग्रामीण विकास मंत्री से भी मिले निरंजन
जिप के कार्यकारी अध्यक्ष निरंजन पोद्दार ने झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से भी मुलाकात की और गोड्डा जिले के ग्रामीण इलाकों के विकास के लिए योजना स्वीकृत करने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि गोड्डा जिला परिषद की ओर से ग्रामीण इलाकों में चातुर्दिक विकास की योजनाएं बनाकर सरकार को भेजा जाएगा। इस पर ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि वह तमाम योजनाओं को मंजूर कर राशि दिलवाने की कोशिश करेंगे।