राज्य विशेष

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने नई पर्यटन नीति-2020 की समीक्षा की, दिए कई अहम सुझाव

पर्यटक स्थलों और पर्यटकों की सुरक्षा के लिए टूरिज्म सिक्योरिटी फोर्स के गठन का भी नई पर्यटन नीति में है व्यवस्था

रांची संवाददाता : झारखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई पर्यटन नीति-2020 बनाई गई है. पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद और युवा कार्य विभाग की ओर से बनाई गई नई पर्यटन नीति का प्रेजेंटेशन आज मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के समक्ष पेश किया गया. मुख्यमंत्री कहा कि पर्यटन नीति में जो प्रस्ताव अथवा योजनाएं बनाई गई है, उसके क्रियान्वयन को लेकर विभाग पूरी तैयारी के साथ कदम रखे. उन्होंने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में झारखंड को विश्व के पर्यटन मानचित्र पर स्थापित किया जाए. उन्होंने पर्यटक स्थलों को विकसित करने तथा सैलानियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में भी तेजी से कदम उठाने को कहा. उन्होंने बजट टूरिज्म पर फोकस करने का भी विभाग को निर्देश दिया.

चार श्रेणियों में बांटकर पर्यटन केंद्रों का किया जा रहा विकास

राज्य के पर्यटक केंद्रों को चार श्रेणियों में बांटकर विकसित किए जाने की योजना है. इससे पर्यटन के क्षेत्र में लगभग 75 हजार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है. इसके अलावा टूरिज्म सिक्योरिटी फोर्स का गठन किया जाएगा. इसमें स्थानीय युवाओं को नियुक्त किया जाएगा. ये पर्यटन स्थलों और पर्यटकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाएंगे.

नई पर्यटन नीति की ये हैं खासियतें

नई पर्यटन नीति में विभिन्न पर्यटक स्थलों को 12 श्रेणियों मे विभाजित कर विकसित किया जाएगा. इसके तहत धार्मिक टूरिज्म, इको टूरिज्म, कल्चरल टूरिज्म, रुरल टूरिज्म, क्राफ्ट एंड क्यूजिन टूरिज्म, एडवेंचर टूरिज्म, वीकेंड गेटवेज, फिल्म टूरिज्म, वाटर स्पोर्ट्स एंड रिक्रिएशन पार्क,वेलनेस टूरिज्म और माइनिंग टूरिज्म शामिल है. इसके अलावा बजट टूरिज्म को भी इसमें शामिल करने पर चर्चा हुई. इन पर्यटन स्थलों को उनकी पहचान और जरूरतों के हिसाव से विकसित किया जाएगा. लातेहार-नेतरहाट-बेतला-चांडिल-दलमा-मिरचैया-गेतलसुद को इको टूरिज्म सर्किट के तौर पर विकसित किया जाएगा. वहीं जरूरत के हिसाब से पर्यटक स्थलों पर हेलीकॉप्टर सुविधा भी शुरू करने की योजना है,

लोगों के लिए रीट्रिट प्लान

नई पर्यटन नीति में पर्यटकों के लिए चार दिनों का रीट्रिट प्लान का भी जिक्र है. इसके तहत लोगों को राज्य के पर्यटक स्थलों के सैर की व्यवस्था की जाएगी. वहीं यूथ हॉस्टल बनाने का भी नई पर्यटन नीति में प्रावधान किया गया है. इसके अलावा पर्यटक स्थलों पर मनोरंजक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा, ताकि लोग यहां आने के लिए आकर्षित हों.

इस मौके पर मुख्य सचिव श्री सुखदेव सिंह, विकास आय़ुक्त श्री केके खंडेलवाल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री राजीव अरुण एक्का, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद और युवा कार्य विभाग की प्रधान सचिव श्रीमती पूजा सिंघल, वित्त विभाग की प्रधान सचिव श्रीमती हिमानी पांडेय, नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव श्री विनय कुमार चौबे, उच्च शिक्षा निदेशक श्री जीतेंद्र कुमार सिंह, खेल निदेशक श्री जीशान कमर, पर्यटन निदेशक श्री ए डोड्डे प्रमुख रुप से उपस्थित थे.

डॉ सुरेंद्र

Recent Posts

कल्याणपुर में मनेगी देश की अनोखी दिवाली, 11 लाख दीये जलेंगे, 200 ड्रोन उड़ेंगे

Bharat Varta Desk : बिहार के मुंगेर जिला का कल्याणपुर गांव अनोखे दुर्गा पूजा और… Read More

18 hours ago

बिहार चुनाव से पहले RJD की परेशानी बढ़ी, IRCTC घोटाले में लालू-राबड़ी और तेजस्वी के खिलाफ आरोप तय

Bharat varta Desk लालू यादव एंड फैमिली को आईआरसीटीसी मामले में बड़ा झटका लगा है.… Read More

2 days ago

2 साल बाद रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन जेल से बाहर

Bharat varta Desk रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत… Read More

5 days ago

सारंडा सैंक्चुअरी मामले में सुप्रीम कोर्ट से झारखंड सरकार को राहत

Bharat varta Desk सारंडा में वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी घोषित करने के मामले में झारखंड सरकार… Read More

7 days ago