मुख्यमंत्री नीतीश पहुंचे पुलिस मुख्यालय, अधिकारियों के साथ कर रहे विधि-व्यवस्था पर समीक्षा
पटना: बिहार में बढ़ते अपराधिक घटनाओं के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चिंतित दिख रहे हैं। दिसम्बर 2020 के अंत मे अचानक पटना स्थित पुलिस मुख्यालय पहुंचकर उन्होंने हालात की समीक्षा की थी। नए साल में वे आज फिर वे पुलिस मुख्यालय में आला अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग में कानून-व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं।
विदित हो कि बीते कुछ दिनों के दौरान बिहार में अपराधिक घटनाएं बढ़ गए हैं। सरकार व पुलिस-प्रशासन के अपराध रोकने के दावों के बावजूद अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष तो सरकार और मुख्यमंत्री पर हमलावर है ही, वहीं सत्ताधारी गठबंधन में सहयोगी दल भाजपा की ओर से भी आवाज उठने लगी थी। मुख्यमंत्री के गृह मंत्रालय छोड़ किसी को स्वतंत्र प्रभार देने की मांग भी की जा रही थी। ऐसे में मुख्यमंत्री अब खुद समीक्षा कर रहे। बैठक में मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी सहित तमाम आलाधिकारी मौजूद हैं।