मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री से क्यों कहा- एक नेशन एक रेट हो
सेंट्रल डेस्क
नीति आयोग की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री से बिजली दर के संबंध में एक नेशन एक रेट की वकालत की. उन्होंने कहा कि देश भर में बिजली का एक दर होना चाहिए . शनिवार को नीति आयोग की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र और राज्य सरकारों के आपसी समन्वय के आधार पर देश को आर्थिक तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ाने का सुझाव मुख्यमंत्रियों को दिया. इस मौके पर उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा देश के विकास के लिए चलाए जा रहे आर्थिक कार्यक्रमों की जानकारी दी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सुझाव में समान बिजली दर की वकालत करते हुए कहा कि दिल्ली के मामले में बिहार बेहतर स्थिति में है. उन्होंने कहा कि बिहार में हर घर में बिजली पहुंचा दी गई है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब उन्होंने बिहार का शासन संभाला तो 2005 में बिजली की खपत 700 मेगावाट थी. लेकिन 2020 में जून महीने तक बिजली की खपत 5,932 मेगावाट तक पहुंच गई. बिहार के लोगों को कम से कम 10 बार बिजली मुहैया कराने की कोशिश चल रही है.
.