मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए समेत आप नेताओं के ठिकानों पर ईडी का रेड
Bharat varta desk:
देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को सुबह-सुबह ईडी का बड़ा एक्शन देखने को मिला है. ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव और आम आदमी पार्टी से जुड़े लोगों के परिसरों पर छापा मारा है. खुद आम आदमी पार्टी ने यह दावा किया है कि उनके नेताओं के घर पर सुबह से ही ईडी की रेड जारी है। ईडी ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता के घर पर भी छापेमारी की है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार के घर पर भी छापेमारी चल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुल 10 ठिकानों पर ईडी टीम छानबीन कर रही है.