मुंगेर के सरकारी विद्यालय में फूटा कोरोना बम, 22 छात्र व 3 शिक्षक पाए गए कोरोना संक्रमित
पटना: कोरोना महामारी के कारण बीते 9 माह से बिहार मे बंद पड़े विद्यालयों को 4 जनवरी से 9वीं से ऊपर के बच्चों के लिए खोल दी गई. परंतु शुक्रवार को मुंगेर जिला में कोरोना से कोहराम मचाने की घटना सामने आई है.
दरअसल मुंगेर जिला के असरगंज प्रखंड स्थित अमैया पंचायत के सरकारी विद्यालय से 22 छात्र व 3 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन द्वारा क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया, साथ ही सभी बच्चे व शिक्षकों को क्वारंटाइन करते हुए उनके संपर्क में आए व्यक्ति व परिवार वालों की कोरोना जांच कराई जा रही है.