विवेक कुमार समेत तीन आईपीएस बने आईजी, 36 आईपीएस अफसर का प्रमोशन

0
IMG 20241223 201308

Oplus_131072

Bharat varta Desk

बिहार की नीतीश सरकार ने नए साल से पहले प्रदेश के 36 IPS अफसरों को प्रमोशन का तोहफा दिया है. गृह विभाग की तरफ से सोमवार शाम को प्रमोशन लिस्ट जारी कर दिया गया. इस लिस्ट में 36 अफसरों के नाम है. इसमें साल 2007, 2010 और 2012 बैच के आईपीएस शामिल हैं. प्रोन्नति पाने वाले आईपीएस में कई जिलों के एसपी भी शामिल हैं.

जिन आईपीएस का प्रमोशन का किया गया है, उनमें 2007 बैच के दलजीत सिंह, विवेक कुमार और रंजीत कुमार सिन्हा को आईजी बनाया गया है. विवेक कुमार भागलपुर में डीआईजी के रूप में पद स्थापित हैं. आईपीएस अधिकारी गणेश कुमार को पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) से अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) कोटि में प्रोफार्मा प्रोन्नति दी गई है.

ये अफसर बने DIG

वहीं,नीतीश सरकारने 2010 बैच के सुधीर कुमार पोरिका और चंदन कुमार कुशवाहा को डीआईजी बनाया है. उन्हें यह प्रोन्नति पदभार ग्रहण करने की तिथि से दी गई है. वहीं 2011 बैच के हरकिशोर राय, सत्यप्रकाश, आशीष भारती, राकेश कुमार, राजेंद्र कुमार भील और स्वप्ना मेश्राम को एक जनवरी, 2025 के प्रभाव से प्रोन्नति का लाभ मिलेगा.

इन्हें मिला प्रवर कोटि वेतनमान

सरकार ने प्रमोशन के साथ ही कई अफसरों को प्रवर कोटि वेतनमान भी दिया है. इनमें चंदन कुमार कुशवाहा, अवकाश कुमार, आनंद कुमार, कुमार आशीष, रविरंजन कुमार, दीपक रंजन, इनामुलहक मेंगनू, अमीर जावेद, अशोक कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, राकेश कुमार सिन्हा, अजय कुमार पांडेय, नीरज कुमार सिंह, सुशांत कुमार सरेाज, राजीव रंजन-2, रमण कुमार चौधरी, मनोज कुमार तिवारी, शैलेश कुमार सिन्हा, सत्यनारायण कुमार, मिथिलेश कुमार, रमाशंकर राय, सुशील कुमार, विजय प्रसाद, दिलनवाज अहमद का नाम शामिल है.

About Post Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x