मांझी ने कहा, कोरोना वैक्सीन को लेकर भ्रम फैला रहे राजनेता पर देशद्रोह का मामला दर्ज हो
पटना: भारत में दो वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद इस पर राजनीति शुरू हो गई, विपक्षी दलों ने परीक्षण के चरण को लेकर वैक्सीन पर सवाल उठाए हैं। इस बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सरकार से आग्रह किया है कि जो राजनेता कोरोना वैक्सीन को लेकर भ्रम फैला रहें हैं उनपर देशद्रोह का मामला दर्ज करें।
जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर कोरोना वैक्सीन बनाने वाले भारत के वैज्ञानिकों के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कोरोना काल में कुशल प्रबंधन के लिए धन्यवाद भी दिया है। साथ ही कहा है कि सरकार से आग्रह है जो राजनेता कोरोना वैक्सीन को लेकर भ्रम फैला रहें हैं उनपर देशद्रोह का मामला दर्ज करें।