महाभारत के तर्ज पर विकसित होगी भारत की सेना, सैन्य प्रमुख बोले-धर्म ग्रंथों से ले रहे सीख
Bharat varta desk:
भारतीय सेना महाभारत की लड़ाइयों और मौर्य, गुप्त और मराठों की रणनीतिक ताकतों के बारे में पता लगा रही है, जिन्हें लेकर कहा जाता है कि इन लड़ाइयों ने भारत की समृद्ध सैन्य विरासत को आकार दिया है. सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ऐसा ‘प्रोजेक्ट उद्भव’ नाम की एक पहल के रूप में किया जा रहा है. इसका मकसद ऐतिहासिक सैन्य ज्ञान के जरिए सेना को भविष्य के लिए तैयार करना है. उन्होंने कहा, “इस प्रोजेक्ट में वेदों, पुराणों, उपनिषदों और अर्थशास्त्र जैसे प्राचीन ग्रंथों का गहराई से स्टडी की गई है, जो परस्पर जुड़ाव, धार्मिकता और नैतिक मूल्यों पर आधारित हैं.”