मनोज मालवीय बने बंगाल के कार्यवाहक डीजीपी
कोलकाता, भारत वार्ता संवाददाता:
पश्चिम बंगाल के डीजीपी विजेंद्र कुमार सिंह आज रिटायर हो गए। उनकी जगह 1986 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी मनोज मालवीय को बंगाल का कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया गया है। वह बंगाल में आईजीपी (संगठन) के रूप में तैनात थे।
सुप्रीम कोर्ट के नियम के अनुसार राज्य सरकार ने इस महीने के मध्य में संघ लोक सेवा आयोग को डीजी रैंक के 6 अधिकारियों के नाम भेजे थे। इनमें राज्य के वर्तमान डीजी मनोज मालवीय, सुमन बाला साहू, नीरज नयन पांडे, अधीर शर्मा, गंगेश्वर सिंह और मुख्यमंत्री के सुरक्षा अधिकारी विवेक सहाय के नाम शामिल थे।इनमें से तीन अधिकारियों की सूची आयोग द्वारा राज्य सरकार को भेजना चाहिए था। 3 में से किसी एक को राज्य सरकार पुलिस महानिदेशक के पद पर नियुक्त करती मगर संघ लोक सेवा आयोग से वह सूची नहीं आई। इसीलिए राज्य सरकार ने तत्कालिक व्यवस्था के लिए राज्य के वरिष्ठ आईपीएस अफसर मनोज मालवीय को कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक बना दिया है।