मंत्री का कार्यभार संभालने के साथ अश्विनी वैष्णव ने ट्विटर को दी चेतावनी-देश का कानून सर्वोच्च
Bharat Varta desk:
सूचना तकनीकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को अपने विभाग का कार्यभार संभालते ही ट्विटर को चेतावनी दे डाली है कि देश के कानून का पालन करना होगा, इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि देश का कानून सबसे ऊपर है और इसका सब को पालन करना होगा। देश और जनता के प्रति ट्विटर को जवाबदेह बनाने के लिए केंद्र सरकार और ट्विटर के बीच चल रहे विवादों के बीच मंत्री की यह चेतावनी बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस विभाग के पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का ट्यूटर के साथ हुआ विवाद चर्चा में रहा। ऐसे में वर्तमान मंत्री का ट्विटर को दिया गया का कठोर संदेश चर्चा का विषय बना हुआ है।