मंत्रियों के विभागों का हुआ बंटवारा, अमित शाह का कद और बढ़ा
भारत वार्ता डेस्क : पीएम मोदी कैबिनेट में बुधवार को पहला सबसे बड़ा विस्तार कर दिया गया है. पीएम मोदी की टीम में 43 चेहरों को जगह मिली है. अमित शाह को केंद्रीय गृह मंत्रालय के साथ सहकारिता मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है. वहीं, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पास रखा है. मनसुख मांडाविया को स्वास्थ्य और रासायनिक उर्वरक मंत्रालय दिया गया है.
वहीं स्मृति ईरानी को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय दिया गया है. ऐसे में स्मृति ईरानी के पास यही इकलौता मंत्रालय रहेगा. इसके अलावा पीयूष गोयल को टेक्सटाइल मिनिस्ट्री का कार्यभार सौंपा गया है.
अश्वनी वैष्णव को मिनिस्टर ऑफ़ आईटी कम्युनिकेशन और रेलवे की जिम्मेदारी दी गयी है. ऐसे में अब पीएम मोदी के सबसे खास नजर वाले मंत्रालय, यानी कि रेलवे मिनिस्ट्री का कार्यभार अश्वनी वैष्णव संभालेंगे.
मोदी कैबिनेट में शामिल होने वाले धर्मेन्द्र प्रधान को शिक्षा मंत्रालय और कौशल विकास का कार्यभार सौंपा गया है. वहीं कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया को नागरिक उड्डयन विभाग दिया है.
नई दिल्ली से बीजेपी की सांसद मीनाक्षी लेखी को भी बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है. उन्हें विदेश राज्यमंत्री बनाया गया है. साथ ही उन्हें संस्कृति मंत्रालय भी सौंपा गया है.
मोदी कैबिनेट में प्रमोशन पाने वाले अनुराग ठाकुर को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उन्हें किरण रिजिजू की जगह युवा, खेल मंत्री बनाया गया है. इसके अलावा वो सूचना और प्रसारण मंत्री भी बनाए गए हैं. वहीं बिहार से दिग्गज बीजेपी नेता गिरिराज सिंह को ग्रामीण विकास मंत्रालय दिया गया है.
इसके साथ ही लोक जनशक्ति पार्टी के सबसे चर्चित नेता और चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस को भी मोदी कैबिनेट में जगह मिली है. उन्हें खाद्य प्रसंस्करण मंत्री बनाया गया है. पूर्व में यह विभाग उनके भाई रामविलास पासवान ने भी संभाला है. वहीं, जदयू कोटे के कैबिनेट मंत्री आरसीपी सिंह को स्टील मंत्री बनाया गया है.
पीएम मोदी और अमित शाह के चहेते कहे जाने वाले भूपेंद्र यादव को श्रम मंत्री बनाया गया है. साथ ही उन्हें पर्यावरण मंत्रालय भी दिया गया है. इससे पहले श्रम विभाग संतोष गंगवार सम्भाल रहे थे. वहीं हरदीप सिंह पुरी को पेट्रोलियम और शहरी विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गयी है.
साथ ही असम में हिमंत बिस्वा के लिए सीएम पद को छोड़ने वाले सर्बानंद सोनोवाल को आयुष मंत्रालय दिया गया है. ऐसे में उत्तर पूर्व का जिम्मा भी सोनोवाल संभालेंगे.
ज्योतिरादित्य सिंधिया को नागरिक उड्डयन मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया. पीयूष गोयल कपड़ा मंत्रालय और उपभोक्ता कल्याण मंत्रालय के अलावा वाणिज्य मंत्रालय देखेंगे.
मोदी मंत्रिमंडल की पूरी सूची :