मंत्रिमंडल विस्तार के पहले केंद्रीय वित्त मंत्रालय का विस्तार, एक नया मंत्रालय का भी हुआ गठन
भारत वार्ता डेस्क : मोदी सरकार ने मंत्रिमंडल विस्तार के पहले केंद्रीय वित्त मंत्रालय का विस्तार किया है। सार्वजनिक उपक्रम विभाग (DPE) को वित्त मंत्रालय के तहत लाया गया है। अभी तक यह विभाग भारी उद्योग मंत्रालय के तहत था। वित्त मंत्रालय में अभी पांच विभाग- आर्थिक मामले, व्यय, राजस्व, वित्तीय सेवाएं, विनिवेश (DIPAM) थे। अब छह विभाग हो जाएंगे।
नया मंत्रालय का गठन
इससे पहले भी मंगलवार शाम को मोदी सरकार ने सहकारिता को बढ़ावा देने के मकसद से अलग मंत्रालय के गठन का ऐलान किया था। इस मंत्रालय को सहकारिता मंत्रालय (Ministry of Cooperation) के नाम से जाना जाएगा। ‘सहकार से समृद्धि’ के लक्ष्य पर यह मंत्रालय काम करेगा और सहकारिता से जुड़े काम के लिए प्राशासनिक, कानूनी और नीतियों को मजबूत करेगा।