कोलकाता संवाददाता: पश्चिम बंगाल के हल्दिया में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि दीदी से अपने अधिकार की बात पूछ देंगे तो वो नाराज हो जाती हैं. यहां तक कि भारत माता की जय के नारे लगा दो, तो भी वो नाराज हो जाती हैं. लेकिन देश के खिलाफ जहर उगलने वालों पर दीदी को गुस्सा नहीं आता. उन्होंने यहां 5000 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं पूर्वी भारत के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल नहीं हुई. प्रधानमंत्री ने कहा कि अभी आपने न्यूज़ में देखा होगा कि इन दिनों भारत को बदनाम करने के लिए कैसे-कैसे अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र सामने आ रहे हैं. भारत को बदनाम करने के लिए चाय से जुड़ी भारत की पहचान पर हमला करने की बात कह रहे हैं. टी वर्कर्स की कड़ी मेहनत पर हमला करने का षड्यंत्र किया जा रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि वे पिछली बार नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर पश्चिम बंगाल आए थे. आज हल्दिया सहित पश्चिम बंगाल के विकास से जुड़ी करीब 5000 करोड़ थी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने आपके बीच आया हूं. कोलकाता में साढे आठ हजार करोड़ की परियोजनाएं शुरू हो रही हैं. योजनाओं में चाय बागान पर खास ध्यान देना है.
उत्तराखंड के लिए प्रार्थना: प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत में उत्तराखंड में ग्लेशियर फटने की घटना का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि वहां बचाव कार्य जारी है. उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड में मुश्किल से कोई ऐसा परिवार मिलता है जिसका कोई न कोई फौज में नहीं हो. इस राज्य के लोगों में देश सेवा का जज्बा है, हौसला बुलंद है. इनका हौसला आपदा से उबरने में ताकत देगा. मैं, पश्चिम बंगाल के लोग और सारा देश उत्तराखंड के इस त्रासदी से उबरने के लिए प्रार्थना कर कर रहे हैं.
Bharat varta Desk राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शनिवार को गयाजी पहुंची, जहां विष्णुपद मंदिर में वह… Read More
Bharat varta Desk दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के नतीजे आ गए हैं। प्रेसिडेंट पद… Read More
Bharat varta Desk सरकार ने बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है.… Read More
Bharat varta Desk बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार बीजेपी नेता… Read More
Bharat varta Desk पटना हाई कोर्ट ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत… Read More
पटना : विश्व ओज़ोन दिवस के अवसर पर पटना विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर भूगोल विभाग में… Read More