भाजपा वीआईपी से तलाक की ओर, बेबी कुमारी को भाजपा ने बोचहां से उम्मीदवार बनाया
Bharat Varta Desk: बिहार सरकार में शामिल एनडीए के घटक दलों भाजपा और वीआईपी के बीच टकराव बढ़ गया है। गठबंधन टूट की ओर जा रहा है।
भारतीय जनता पार्टी ने बेबी कुमारी को बोचहां विधानसभा सीट पर उम्मीदवार घोषित कर दिया है। बोचहां विधानसभा क्षेत्र के विधायक मुसाफिर पासवान के निधन के बाद यहां 4 अप्रैल को उप चुनाव होने जा रहा है।
मुसाफिर पासवान पिछले विधानसभा चुनाव में वीआईपी से एनडीए गठबंधन की ओर से विधायक बने थे। उन्होंने आरजेडी के दिग्गज नेता रमई राम को हराया था। इस बार उनके बेटे वीआईपी से उम्मीदवार बनना चाह रहे थे मगर भाजपा ने वीआईपी को यह सीट नहीं दी। भाजपा की ओर से बेबी कुमारी की उम्मीदवारी से बिहार की सियासत गरमा गई है। पिछले कुछ दिनों से वीआईपी के संस्थापक और बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी से भाजपा का विवाद चल रहा है।