भाजपा ने क्यों झटके छह विधायक, जदयू में होगा मंथन, दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक आज से
पटना संवाददाता: जदयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक आज से शुरू हो रही है। 2 दिनों तक चलने वाली इस बैठक पर सब की नजर है। इस बैठक में जदयू को अरुणाचल प्रदेश में भाजपा की ओर से मिले झटके पर मंथन होने की संभावना जताई जा रही है। जदयू का इस मुद्दे पर क्या स्टैंड होगा, इसे लेकर भी लोगों में उत्सुकता बनी हुई है।
राष्ट्रीय परिषद की बैठक के ठीक पहले अरुणाचल प्रदेश में जदयू के छह विधायक भाजपा में शामिल हो गए। इस पर जदयू के बड़े नेता सन्न रह गए हैं, लेकिन कोई इस पर कुछ बोल नहीं रहा है। खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि इस पर बाद में बात की जाएगी। यह संभावना जताई जा रही है कि राष्ट्रीय परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ इस पर रायशुमारी करेंगे। बिहार में भाजपा के साथ सरकार चला रही जदयू पर भाजपा का यह दाव भारी पड़ा है।
चुनाव में खराब प्रदर्शन के कारणों पर चर्चा
इसके साथ बैठक में विधानसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन पर भी विचार किया जाना है। चुनाव में जदयू के विधायकों की संख्या घट गई है। ऐसा क्यों हुआ, इसके बारे में नेताओं की राय ली जाएगी। सरकार चलाने में भाजपा के साथ कैसे तालमेल बैठाया जाए, इस संबंध में आगे की रणनीति पर चर्चा होगी। बंगाल चुनाव में उम्मीदवार खड़ा करने की योजना बनाने के साथ दूसरे राज्यों में संगठन विस्तार करने पर भी राष्ट्रीय परिषद में फैसला होगा। बैठक में दूसरे राज्यों के जदयू के नेता भी शामिल होने वाले हैं।
नीतीश के उत्तराधिकारी पर भी चर्चा की संभावना
राष्ट्रीय परिषद की बैठक में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर नीतीश कुमार के उत्तराधिकारी के नाम पर भी चर्चा होने की संभावना है। नीतीश के उत्तराधिकारी के तौर पर सांसद आरसीपी सिंह के नाम की चर्चा जोरों पर है। बता दें कि नीतीश कुमार का जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर दूसरा कार्यकाल समाप्त होने वाला है। अब देखना दिलचस्प होगा कि नीतीश कुमार ही एक बार फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते हैं या अपने किसी विश्वस्त नेता को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाएंगे।