भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी,
2 दिन पूर्व बिहार के चुनावी सभा को किए थे संबोधित
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के नेता शहनवाज हुसैन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसबात की जानकारी खुद उन्होंने ट्वीट कर दी। उन्होंने ट्वीट कहा, “मैं कुछ ऐसे लोगों के संपर्क में आया था जो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। आज मैंने अपना टेस्ट करवाया, जो पॉजिटिव आया। पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए लोगों से मैं निवेदन करता हूं किं वो सरकारी गाइडलाइंस के अनुसार अपना कोविड टेस्ट करवाएं।”आपको बता दें कि शहनवाज हुसैन बिहार चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार कर रहे थे। उन्होंने हाल ही में पूर्णिया में बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी के साथ चुनावी सभाओं को संबोधित किया था। इसके अलावा वो कटिहार, फारबिसगंज में भी चुनाव प्रचार में दिखाई दिए। उधर बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी के एक और स्टार प्रचारक सुशील मोदी को बुखार हो गया है। पिछले तीन दिनों से वे चुनाव प्रचार में नहीं जा रहे हैं। मंगलवार को रामविलास पासवान के श्राद्ध में सुशील मोदी शामिल नहीं हुए थे। उन्होंने खुद ही ट्वीट कर ये जानकारी दी थी कि तबीयत खराब होने के कारण वे घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं और इसलिए रामविलास पासवान के श्राद्ध में शामिल नहीं हो पाये हैं.वहीं बीजेपी के मंत्री मंगल पांडेय भी सर्दी-खांसी से पीड़ित हैं। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि एहतियातन उन्होंने खुद को चुनाव प्रचार से अलग कर लिया है। वे लोगों से मिल भी नहीं रहे हैं।