भाजपा एमएलसी संजय पासवान ने कहा, गृह सचिव आमिर सुबहानी को बदलें, खुद भी गृह मंत्रालय छोड़ें मुख्यमंत्री
पटना: अरुणाचल प्रदेश में जनता दल युनाइटेड के छह विधायकों के भाजपा में शामिल होने के ‘दर्द’ से जदयू के नेता उबरे भी नहीं थे कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के एमएलसी संजय पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गृह मंत्रालय छोड़ने की सलाह दे दी। संजय पासवान ने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सलाह देते हुए कहा कि गृह विभाग को स्वतंत्र रूप से चलाने का जिम्मा किसी मंत्री को देना चाहिए। यह जरूरी नहीं कि गृह विभाग को चलाने वाला मंत्री भाजपा का ही हो, जदयू के भी किसी नेता को नीतीश कुमार इसका जिम्मा दे सकते हैं।
गृह सचिव आमिर सुबहानी को हटाने की मांग
भाजपा के एमएलसी संजय पासवान ने गृह सचिव आमिर सुबहानी को भी तत्काल हटाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बीते 15 साल से आमिर सुबहानी ही राज्य के गृह सचिव हैं और यह जरूरी है कि उन्हें हटाकर यह जिम्मा किसी दूसरे पदाधिकारी को दिया जाए।
बता दें कि लंबे समय से गृह सुबहानी को गृह सचिव पद पर बैठाए रखने से भाजपा नेताओं में अंदर ही अंदर काफी नाराजगी है। सूत्रों के अनुसार भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व भी इस बात से अवगत हैं। अब जब बिहार में आपराधिक घटनाएं तेजी से बढ़ रहे तब इस नाराजगी को संजय पासवान ने सार्वजनिक किया है।