भागलपुर : सुल्तानगंज से कांग्रेस के ललन और कहलगांव से सदानंद सिंह के बेटे शुभानंद ने नामांकन पत्र दाखिल किया
NewsNLive Desk : बिहार विधानसभा के पहले चरण के चुनाव को लेकर बुधवार को भागलपुर जिले में कांग्रेस के 2 प्रत्याशियों ने आज नामांकन पत्र दाखिल किया। सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र से ललन कुमार यादव और कहलगांव से सदानंद सिंह के बेटे शुभानंद मुकेश ने आज नामांकन पत्र दाखिल किया।
सुल्तानगंज से महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी ललन कुमार यादव पिछले चुनाव में भी पार्टी टिकट न मिलने पर बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़े थे। उन्हें निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पिछले चुनाव में 14 हजार से अधिक वोट मिले थे। इस बार उन्हें कांग्रेस ने टिकट दिया है। वे यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। ललन ने अपनी राजनीतिक शुरुआत भी कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई से ही की थी। ऐसी चर्चा है कि लालू यादव व उनके परिवार से ललन की अधिक घनिष्टता होने की वजह से ही कांग्रेस ने टिकट दिया है।
कहलगांव से महागठबंधन में कांग्रेस प्रत्याशी शुभानंद मुकेश के पिता पुराने कांग्रेसी सदानंद सिंह इस सीट से 9 बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। वर्तमान में भी वे ही यहां से विधायक हैं। इस बार उन्होंने अधिक उम्र की वजह से खुद चुनाव न लड़ कर अपने बेटे को चुनावी मैदान में उतारा है।