बीमार लालू यादव की रिहाई के लिए तेज प्रताप ने शुरू किया ‘आजादी पत्र’ अभियान
पटना: चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू यादव की रिहाई के लिए उनके बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने ‘आज़ादी पत्र’ अभियान शुरू किया है। प्रदेश भर से ऐसे पत्र इकट्ठा कर राष्ट्रपति को भेजे जाएंगे। बता दें कि लालू प्रसाद यादव बीमार हैं और दिल्ली एम्स में भर्ती हैं। तेज प्रताप यादव ने मुहिम शुरू करते हुए राष्ट्रपति के नाम एक पोस्ट कार्ड जारी किया। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि सभी लालू प्रसाद यादव की रिहाई की मांग के लिए राष्ट्रपति को पत्र लिखें।