बीजेपी में शामिल हुई डीआईजी जयंतकांत की पत्नी स्मृति पासवान
Bharat varta desk:
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा शुक्रवार को पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल मेंसंत रविदास की जयंतीका आयोजन किया गया. इस दौरान भाजपा के सभी नेताओं ने संत रविदास की प्रतिमा पर जाकर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. वहीं, इस बीच डीआईजी जयंतकांत की पत्नी स्मृति पासवान भी भाजपा में शामिल हुई.
मिली जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान लेडी श्री राम कॉलेज से उच्च शिक्षा और जवाहर नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) से पीएचडी की डिग्री हासिल कर चुकीस्मृति पासवान ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. सम्राट चौधरी ने मंच पर ही स्मृति पासवान को भाजपा की सदस्यता दिलाई.