बिहार में 1,525 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा शुरू, केंद्रों पर भारी भीड़
शिक्षा मंच
बिहार में 17 फरवरी से 1,525 केंद्रों पर मैट्रिक या 10वीं की परीक्षा शुरू हो गई है जो 14 फरवरी तक चलेंगी . कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हो रही इस परीक्षा में 16,84,466 छात्र शामिल हो रहे हैं. इनमें 8,37,803 छात्राएं और 8,46,663 छात्र हैं.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है. उन्होंने बताया कि कदाचारमुक्त परीक्षा आयोजित करने के लिए इस बार उत्तर पुस्तिका और ओएमआर पर परीक्षार्थी की तस्वीर लगाई गई है. यह वही तस्वीर होगी जो परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र में है. आज दोनों पालियों में विज्ञान की परीक्षा है. कोरोना संक्रमण के काल में हो रही इस परीक्षा में सुरक्षा के तौर पर सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की सख्त हिदायत बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से दी गई है मगर कई केंद्रों पर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ी है. सेंटर के बाहर प्रवेश द्वार पर छात्रों और अभिभावकों की भारी भीड़ देखी गई. हालांकि सोशल डिस्टेंस के पालन के लिए ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एक पाली में 50 प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति के साथ ही परीक्षा कराने की व्यवस्था की है.