बिहार में भी मुकेश सहनी ने भाजपा के खिलाफ उम्मीदवार उतारे, एनडीए में टूट का खतरा बढ़ा
bharat varta: बिहार में एनडीए में टूट का खतरा बढ़ गया है। उत्तर प्रदेश के बाद अब बिहार में भी वीआईपी के नेता और बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बिहार विधान परिषद के चुनाव में उन्होंने 7 सीटों पर भाजपा के खिलाफ अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं जबकि वीआईपी भाजपा के साथ एनडीए में शामिल है। मुकेश सहनी ने उत्तर प्रदेश में भी अपने उम्मीदवार उतारे थे। हालांकि उन्होंने 15 सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों को समर्थन देने का ऐलान किया है उनमें जदयू कोटे की सभी 11 सीटें शामिल हैं। पशुपति कुमार पारस की रालोजपा के एकमात्कार प्रत्याशी को भी समर्थन देने की घोषणा की है। हालांकि भाजपा कोटे की तीन सीटें औरंगाबाद, कटिहार और गोपालगंज में भी सहनी ने भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देने का ऐलान किया है।
लेकिन मंत्री मुकेश सहनी के फैसले ने भाजपा के लिए असहज स्थिति पैदा कर दी है। मुकेश सहनी का विधान परिषद का कार्यकाल पूरा होने वाला है। उन्हें भाजपा ने अपने कोटे से विधान परिषद चुनाव लड़ आय था और मंत्री बनाया था। उत्तर प्रदेश चुनाव से भाजपा मंत्री मुकेश सहनी के बीच वाक युद्ध छिड़ा हुआ है मगर अब नई परिस्थिति में भाजपा को फैसला लेना होगा।