बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का तबादला
पटना : बिहार में IPS अफसरों के बाद अब बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला हुआ है. साल के अंतिम दिन आज बिहार में बड़े पैमाने पर अफसरों का तबादला किया गया है. सरकार ने जिन आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है उसमें कई जिलों के डीएम भी शामिल हैं. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी है. सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जो अधिसूचना जारी की गई है उसके मुताबिक बैजनाथ यादव को शिक्षा विभाग का सचिव जबकि मो सोहेल को सामान्य प्रशासन विभाग का सचिव बनाया गया है. संजय कुमार सिंह स्वास्थ्य विभाग के सचिव बने हैं.
लखीसराय के जिला पदाधिकारी के पद पर तैनात संजय कुमार को मुंगेर प्रमंडल का नया आयुक्त नियुक्त किया गया है, उनको सरकार ने प्रोन्नत्ति दी है. बिहार लोक सेवा आयोग में सचिव के पद पर तैनात अमरेंद्र कुमार को लखीसराय का नया डीएम बनाया गया है. सरकार ने 2003 बैच के आईएएस अधिकारी असंगबा चुबा आओ को सेंट्रल ड्यूटी के लिए रिलीव कर दिया है. फिलहाल वह शिक्षा विभाग के सचिव के पद पर तैनात थे. उनके पास जांच आयुक्त, सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी था.
सरकार ने जो अधिसूचना जारी की है उसमें कई आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. 1989 बैच के आईएएस अधिकारी विवेक कुमार सिंह को अब राजस्व परिषद के अध्यक्ष सह सदस्य का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. फिलहाल वह विकास आयुक्त के पद पर तैनात हैं. 1989 बैच के आईएएस अधिकारी वंदना किनी को सरकार ने राजस्व परिषद से हटाते हुए उन्हें मुख्य परामर्शी बिहार राज्य योजना परिषद पटना के पद पर तैनात किया है.
1997 बैच के आईएएस अधिकारी संजीव हंस को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार मिला है. वह प्रधान सचिव ऊर्जा विभाग के पद पर तैनात हैं, उनके पास पहले से ही बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार है. वहीं लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के सचिव रहे 2000 बैच के आईएएस अधिकारी जीतेंद्र श्रीवास्तव को अब सरकार ने सचिव गृह विभाग के पद पर तैनात किया है.
इसके अलावा 2004 बैच के आईएएस अधिकारी अभय कुमार सिंह को सचिव पर्यटन विभाग के साथ-साथ प्रबंध निदेशक कंप्लीट का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. 2007 बैच के आईएएस अधिकारी गोपाल मीणा को आयुक्त तिरहुत प्रमंडल के पद पर प्रोन्नति देते हुए पोस्टिंग दी गई है. जबकि 2007 बैच के आईएएस अधिकारी जय सिंह को सामान्य प्रशासन विभाग का सचिव बनाया गया है. जय सिंह पहले भू-अभिलेख एवं परिमाप विभाग में निदेशक के पद पर तैनात थे. सरकार ने उन्हें प्रोन्नति देते हुए सामान्य प्रशासन विभाग का सचिव बना दिया है.
मगध प्रमंडल के आयुक्त बने संजय कुमार
PHED के प्रधान सचिव बने संजीव हंस
गृह विभाग के सचिव बने जितेंद्र श्रीवास्तव
मुजफ्फरपुर प्रमंडलीय आयुक्त बने गोपाल मीणा
राजस्व- भूमि सुधार के सचिव बने जय सिंह
पूर्णिया के प्रमंडलीय आयुक्त बने मनोज कुमार
स्वास्थ्य विभाग के सचिव बने संजय कुमार सिंह
सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव बने मो सोहेल
शिक्षा विभाग के सचिव बने बैजनाथ यादव