बिहार में जातीय जनगणना की रिपोर्ट जारी
पटना : बिहार में जातीय जनगणना के आंकडे जारी हो गए हैं. बिहार सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछड़ा वर्ग की आबादी 27 फीसदी है. वहीं सामान्य फीसदी के आंकडे 15.52, अत्यंत पिछड़ा वर्ग की आबादी 36 फीसदी है.
जानिए, किस वर्ग की कितनी आबादी
सामान्य – 15.52%
पिछड़ा वर्ग- 27.12%
ओबीसी – 36.1%
अनूसूचित जाति- 19.65%
अनूसचित जनजाति – 1.68 %
जानिए, किस जाति की कितनी आबादी
भूमिहार-2.86%
राजपूत-3.45%
ब्राह्मण-3.65%
कुशवाहा -4.27%
कुर्मी- 2.87%
बनिया 2.31%
मुसहर 3.08%
मल्लाह 2.60%
यादव 14.26%