बिहार में कड़ाके की ठंड, अभी दो-तीन दिन राहत नहीं
पटना संवादाता: पटना, भागलपुर , मुजफ्फरपुर, गया समेत बिहार के सभी जिले कड़ाके की ठंड की चपेट में है . कई दिनों से कोहरा छाया हुआ है . भगवान सूर्यके दर्शन नहीं हो रहे हैं . रविवार को को भी घना कोहरा छाया है . इसके चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. लोगों को घर से बाहर निकलने में परेशानी हो रही है. कोहरा इतना घना है कि पैदल चलने से लेकर वाहन चलाने में दिक्कत है. दिन में गाड़ी का हेड लाइट जलाना पड़ रहा है.
कोहरे के चलते जहां पटना हवाई अड्डा से कई हवाई उड़ानें बाधित हुई हैं वहीं ट्रेनें भी लेट चल रही है. सड़क पर चलने वालों को भी परेशानी है.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी पटना का पारा पिछले 24 घंटे में चार डिग्री तक नीचे आया है. बिहार में सबसे अधिकतम तापमान डेहरी में 22.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि गया में सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना में तापमान 16.2 और 10.8, गया में 19.9 और 5.4, भागलपुर में 17.3 और 11.1 जबकि पूर्णिया में 16.6 और 11.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक अगले दो-तीन दिनों तक ठंड से निजात नहीं मिलने वाला है.