बिहार के 5 आईएएस अफसर इधर से उधर
पटना, भारत वार्ता संवाददाता:
बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत को पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव का भी प्रभार दिया गया है।। उनके अधीन आपदा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार था जिसे हटा दिया गया है। पटना प्रमंडल के आयुक्त संजय कुमार को आपदा प्रबंधन विभाग का सचिव बनाया गया है। उनके जिम्मे परिवहन विभाग के सचिव का काम भी है। ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी को पंचायती राज विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। ग्रामीण विकास विभाग के अपर सचिव राजीव रोशन को कृषि विभाग के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वही उद्योग विभाग के सचिव नर्वदेश्वर लाल को हटाकर पशु और मत्स्य संसाधन विभाग का सचिव बनाया गया है।
केंद्रीय प्रति नियोजन पर गए 3 आईएएस अफसर
पथ निर्माण विभाग के अपर सचिव अमृत लाल मीणा, पशु और मत्स्य विभाग के प्रधान सचिव विजयालक्ष्मी और कृषि विभाग के निदेशक आदेश तितरमारे को केंद्रीय प्रयोजन के लिए विरमित कर दिया गया है। तितरमारे मुंबई पोर्ट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष, विजयालक्ष्मी कृषि मंत्रालय में संयुक्त सचिव वही अमृत लाल मीणा को केंद्रीय वाणिज्य विभाग में अपर सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।