बिहार के मनीष कुमार को मिलेगा प्रतिष्ठित प्रो. यशवंत केलकर युवा पुरस्कार, ABVP के राष्ट्रीय अधिवेशन में किया जाएगा सम्मानित
News N Live Desk: अखिल भारती विद्यार्थी परिषद (ABVP) का 66वां राष्ट्रीय अधिवेशन 25-26 दिसम्बर को नागपुर (विदर्भ) में आयोजित किया गया है। राष्ट्रीय अधिवेशन में बिहार के वैशाली जिले के मनीष कुमार को सतत कृषि पहल हेतु प्रतिष्ठित “प्रो. यशवंत केलकर युवा पुरस्कार” प्रदान किया जाएगा। वर्ष 2020 के “प्रो. यशवंत केलकर युवा पुरस्कार” हेतु चयन समिति ने मनीष कुमार को प्रदान करने की घोषणा की है। मनीष “बैक टू विलेज” संस्था के सह-संस्थापक हैं। उन्हें यह पुरस्कार युवाओं को स्थायी जैविक और बहु-प्रचलित खेती के लिए सफल मॉडल की ओर आकर्षित करने एवं युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण द्वारा ग्रामीण रोजगार सृजन करने हेतु दिया जा रहा है।
प्रो. यशवंत केलकर का अखिल भारती विद्यार्थी परिषद के शिल्पकार के रूप में तथा विस्तार में अहम योगदान रहा है। उनकी स्मृति में 1991 से यह पुरस्कार हर वर्ष दिया जा रहा है। विभिन्न समाज उपयोगी कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं के कार्य को प्रोत्साहन देना इस पुरस्कार का मुख्य प्रायोजन है। इस पुरस्कार में 1 लाख रु की राशि, प्रमाण पत्र एवं स्मृतिचिन्ह समाविष्ट है।
बिहार के वैशाली के मूल निवासी मनीष कुमार का बचपन बिहार के विभिन्न शहरों में बिता। सन 2010 में आईआईटी खड़गपुर से परास्नातक (इंटीग्रेटेड मास्टर्स) की शिक्षा प्राप्त करने के उपरांत उन्हें अमेरिका की एक बड़ी बहुराष्ट्रीय सॉफ्टवेयर कंपनी में नौकरी का प्रस्ताव पारित हुआ, हालांकि उन्होंने नौकरी के प्रस्ताव को अस्वीकार कर अपनी ऊर्जा को ग्रामीण विकास के कार्यों में केंद्रित किया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुब्बैया षणमुगम एवं राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी ने मनीष कुमार को उनके उज्ज्वल भविष्य की योजनाओं में सफलता प्राप्त करने की कामना के साथ उनको प्रो. यशवंत केलकर युवा पुरस्कार से सम्मानित होने की बधाई दी है।