बड़ी खबर

बिहारके नए मुख्य सचिव ने कमान संभाली, डेढ़ दर्जन आईएएस अधिकारी बदले

Bharat varta desk

आज बिहार के नए मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने कार्य भार संभाल लिया है. इसके साथ सरकार ने शनिवार को करीब डेढ़ दर्जन आईएएस अफसरों को नई जिम्मेदारी सौंपी है. मगध, सारण और तिरहुत प्रमंडल में नए आयुक्तों की नियुक्ति की गई है. समाज कल्याण विभाग के सचिव प्रेम सिंह मीना को मगध प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है. उनके पास बिपार्ड गया का अतिरिक्त प्रभार रहेगा. वहीं सारण प्रमंडल छपरा के आयुक्त सर्वानन एम को तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर का आयुक्त बनाया गया है. जबकि तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त गोपाल मीना को सारण प्रमंडल छपरा का आयुक्त बनाया गया है.

अधिसूचना के मुताबिक कला संस्कृति एवं युवा विभाग की अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर बम्हरा को समाज कल्याण विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. वे अगले आदेश तक बिहार राज्य महिला एवं बाल विकास निगम के एमडी के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगी. सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल को जल संसाधन विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. मल्ल सामान्य प्रशासन विभाग के जांच आयुक्त तथा बिहार भवन स्थानिक आयुक्त कार्यालय के ओएसडी के अतिरिक्त प्रभार में पूर्ववत बने रहेंगे.

चैतन्य प्रसाद होंगे जल संसाधन विभाग के ACS

चैतन्य प्रसाद को जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है. वाणिज्य कर विभाग की सचिव प्रतिमा सतीश कुमार वर्मा को विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग का सचिव बनाया गया है. वे बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के मिशन निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में बनी रहेंगी.  पंकज कुमार पाल को ग्रामीण विकास विभाग के सचिव पद से मुक्त कर दिया गया है. उनको ऊर्जा विभाग के सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. पाल बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के सीएमडी के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.

विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह को वित्त विभाग का सचिव बनाया गया है. वे अगले आदेश तक ग्रामीण विकास विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. बिहार भवन के स्थानिक आयुक्त कुंदन कुमार को बियाडा के एमडी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. सहकारिता विभाग के विशेष सचिव डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव को कृषि विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है. लघु जल संसाधन विभाग के सचिव दयानिधान पांडेय को कला संस्कृति एवं युवा विभाग का सचिव बनाया गया है. वे बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम के एमडी के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.

पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप कुमार आर पुडलकट्टी को लघु जल संसाधन विभाग का सचिव बनाया गया है. वे पथ निर्माण विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. खान एवं भूतत्व विभाग के सचिव धर्मेंद्र सिंह को सहकारिता विभाग का सचिव बनाया गया है. वे अगले आदेश तक खान एवं भूतत्व विभाग के सचिव और सामान्य प्रशासन विभाग के जांच आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.

Ravindra Nath Tiwari

तीन दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय। 17 साल हिंदुस्तान अखबार के साथ पत्रकारिता के बाद अब 'भारत वार्ता' में प्रधान संपादक।

Recent Posts

जनता दल यू की पहली सूची जारी

Bharat varta Desk बिहार चुनाव को लेकर जेडीयू (JDU) उम्मीदवारों की पहली सूची सामने आ… Read More

3 hours ago

कल्याणपुर में मनेगी देश की अनोखी दिवाली, 11 लाख दीये जलेंगे, 200 ड्रोन उड़ेंगे

Bharat Varta Desk : बिहार के मुंगेर जिला का कल्याणपुर गांव अनोखे दुर्गा पूजा और… Read More

23 hours ago

बिहार चुनाव से पहले RJD की परेशानी बढ़ी, IRCTC घोटाले में लालू-राबड़ी और तेजस्वी के खिलाफ आरोप तय

Bharat varta Desk लालू यादव एंड फैमिली को आईआरसीटीसी मामले में बड़ा झटका लगा है.… Read More

2 days ago

2 साल बाद रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन जेल से बाहर

Bharat varta Desk रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत… Read More

5 days ago