बालू कांड में निलंबित डीएसपी के घर आय से अधिक संपत्ति का रेड
पटना भारत वार्ता संवाददाता: आरा के सदर डीएसपी रहे पंकज कुमार रावत के पटना और बेतिया स्थित घरों के अलावे कई ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। विशेष आर्थिक अपराध इकाई की ओर से आय से अधिक संपत्ति के मामले में निलंबित डीएसपी के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई है।
बालू के अवैध कारोबार के मामले में आरा और औरंगाबाद एसपी समेत कई अधिकारियों को सरकार ने निलंबित किया था। उनमें यह डीएसपी भी शामिल हैं। उस समय पंकज आरा के डीएसपी हेड क्वार्टर के पद पर थे। पंकज बालू वाले इलाके में कई जगह डीएसपी के रूप में पदस्थापित रह चुके हैं। इस मामले में और कई डीएसपी घेरे में है। कुछ के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का रेड हो चुका है।