बन गई जदयू की प्रदेश कमेटी, 33 फ़ीसदी महिलाओं को जगह
पटना, भारत वार्ता संवाददाता: जनता दल यूनाइटेड ने नई कमेटी की घोषणा की है. जिसमें 33 फीसदी पदों पर महिलाओं को रखा गया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने गुरुवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में नई कमेटी की घोषणा की, जिसमें कई पूर्व मंत्री और विधायकों को महत्वपूर्ण पदों पर रखा गया है।
पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, पूर्व मंत्री अजीत चौधरी, पूर्व मंत्री बीमा भारती, डॉ. रंजू गीता, ललन पासवान, रणविजय सिंह को उपाध्यक्ष बनाया गया है। प्रदेश अध्यक्ष ने जानकारी दी उसके मुताबिक 29 लोगों को उपाध्यक्ष, 60 लोगों को महासचिव, 114 लोगों को सचिव, 7 को पार्टी प्रवक्ता और एक कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं।